10 दिन बाद ही क्यों होता है गणेश विसर्जन जाने महाभारत से जुड़ी विचित्र कथा
ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश जी का जन्म भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी के दिन हुआ था। इसके साथ ही पौराणिक कथाओं में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि गणेश चतुर्थी के दिन से ही महाभारत का लेखन कार्य शुरू हुआ था।
Also read :Hariyali Amavasya 2022: Planting trees according to Pitru Puja and zodiac sign will change the fate
महर्षि वेदव्यास में महाभारत की रचना के लिए भगवान गणेश जी से इसे लिपिबद्ध करने की प्रार्थना की थी। लेकिन गणेश जी ने उनके आगे यह शर्त रख दी थी कि वह अगर लिखना शुरू करेंगे, तो अपनी कलम नहीं रोकेंगे। इसके साथ ही गणेश जी ने यह भी कहा कि अगर कलम रुक गई तो वह वहीं पर लिखना बंद कर देंगे।
10 दिन बाद ही क्यों होता है गणेश विसर्जन जाने महाभारत से जुड़ी विचित्र कथा